मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

समाधान शिविर में 6 शिकायतों का हुआ समाधान

07:55 AM Oct 25, 2024 IST

करनाल, 24 अक्तूबर (हप्र)
आमजन की शिकायतों का मौके पर ही समाधान करने के मकसद को लेकर नगर निगम करनाल कार्यालय में समाधान शिविर लगाये जा रहे हैं। शिविर के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को आए नागरिकों की सम्मान के साथ शिकायतें सुनी गई और उनका समाधान किया गया। उप निगम आयुक्त अशोक कुमार ने जानकारी देते बताया कि समाधान शिविर में कुल 9 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 6 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया और शेष 3 शिकायतों के समाधान के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त शिकायतों में से 6 संपत्ति कर शाखा तथा 1-1 सफाई, अभियंता व भूमि शाखा से संबंधित थीं। खास बात यह रही कि सम्पत्ति कर शाखा से संबंधित सभी शिकायतों का मौके पर समाधान कर दिया गया। समाधान शिविर में क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अंकुश पराशर, कर अधीक्षक गगनदीप सिंह, नायब तहसीलदार राम कुमार, सहायक मनोज मान तथा कनिष्ठ अभियंता बिजेन्द्र राणा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement