For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ट्रेन की चपेट में आने से 6 गौवंश की मौत

05:11 AM Dec 22, 2024 IST
ट्रेन की चपेट में आने से 6 गौवंश की मौत
Advertisement

भिवानी, 21 दिसंबर (हप्र)
स्थानीय गुजरानी फाटक के करीब बीती रात्रि ट्रेन की चपेट में आने से तीन गाय, दो बछिया व एक सांड सहित कुल 6 गौवंश की मौत हो गई। ट्रेन की चपेट में आने के कारण गौवंश के अवशेष करीब दो किलोमीटर दूर तक गिरे, जिन्हें गौरक्षा दल भिवानी से जुड़े गौसेवकों द्वारा काफी मशक्कत के बाद एकत्रित किया गया। इसके उपरांत अजीत बेरला द्वारा भेजी गई जेसीबी मशीन से मृत गौवंश को मिट्टी में दबा दिया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए गौरक्षा दल भिवानी के प्रधान संजय परमार ने बताया कि शुक्रवार देर रात उनके पास जीआरपी पुलिस व कंट्रोल रूम से फोन आया कि गुजरानी फाटक के समीप तीन गाय, दो बछिया व एक सांड ट्रेन की चपेट आ गए हैं। फोन पर उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम वहां पर पहुंचने वाली है तथा आप भी मदद के लिए पहुंचे।
जिसके बाद वे अपनी गौरक्षा दल की टीम के साथ तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंचे तथा मौके पर जाकर देखा तो वहां पर आरपीएफ प्रशासन, गुजरानी चौकी के पुलिस कर्मचारी व डायल-112 भी मौजूद थी।
उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे अपने गौवंश को बेसहारा अवस्था में ना छोड़ें। विशेषकर रात के समय में बेसहारा पशु अक्सर ऐसी दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस बारे में सख्ती से नियम बनाना चाहिए तथा अपने पशुओं को बेसहारा स्थिति में छोड़ने वाले पशुओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement