For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

खेतीबाड़ी सहकारी सभा सोसायटी में 6.17 करोड़ का घपला

07:47 AM Apr 22, 2024 IST
खेतीबाड़ी सहकारी सभा सोसायटी में 6 17 करोड़ का घपला
Advertisement

राजीव तनेजा/हप्र
मोहाली, 21 अप्रैल
द इयाली खुर्द बहुमंतवी खेतीबाड़ी सहकारी सभा सोसायटी में 6.17 करोड़ रुपये का घपला सामने आया है। एक ऑडिट के दौरान इसका खुलासा हुआ। इसके बाद सोसायटी के प्रधान ने इस संबंधी जानकारी एआईजी स्टेट क्राइम को दी। मामले की जांच के बाद सोसायटी के पूर्व सचिव के खिलाफ मोहाली फेज-4 स्टेट क्राइम थाने में आईपीसी की धारा 408 (नौकरी पर होते हुए संपत्ति के संबंध में आपराधिक विश्वासघात करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला बहुमंतवी खेतीबाड़ी सहिकारी सभा इयाली खुर्द लिमिटेड (पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी) लुधियाना के प्रधान जगजीत सिंह के बयान पर सुखपाल सिंह के खिलाफ दर्ज हुआ है।
स्टेट क्राइम पुलिस को दी शिकायत में जगजीत सिंह ने बताया कि लुधियाना में पड़ने वाले गांव इयाली खुर्द में बहुमंतवी खेतीबाड़ी सहिकारी सभा लिमिटेड नाम से सोसायटी है, जिसके वह प्रधान हैं। सोसायटी में वर्ष 2012-22 तक स्पेशल ऑडिट करवाया गया। ऑडिट रिपोर्ट में सोसायटी में 6 करोड़ 17 लाख 81 हजार 932.61 रुपये का घपला पाया गया है। वह संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस संंबंध में शिकायत दे चुके हैं, लेकिन पुलिस की ओर से इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्हें इस दौरान कई मानसिक व वित्तीय परेशानियों का सामना करना पड़ा। बाद में, इस मामले की जांच स्टेट क्राइम पुलिस को सौंपी गई। स्टेट क्राइम पुलिस ने जांच के दौरान एक अप्रैल 2012 से लेकर 30 मार्च 2022 तक ऑडिट इंस्पेक्टरों के बयान व रिकार्ड खंगाला। जांच में पाया कि सोसायटी के पूर्व सचिव सुखपाल सिंह ने वर्ष 2012 से 2022 तक कुल 6 करोड़ 17 लाख 81 हजार 932.61 रुपये का गबन किया। बाद में स्टेट क्राइम ने इस मामले में सुखपाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×