For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

6 साल पहले लापता नहीं, अगवा हुआ था रेवाड़ी का अंश गुलाटी

02:55 AM Jun 03, 2025 IST
6 साल पहले लापता नहीं  अगवा हुआ था रेवाड़ी का अंश गुलाटी
रेवाड़ी का अंश गुलाटी
Advertisement
 रेवाड़ी, 2 जून (हप्र) : लगातार 6 साल अपने बेटे (Ansh Gulati ) को ढूंढ रहे माता-पिता को जब यह पता चला कि उनका बेटा गायब नहीं हुआ है, बल्कि एक गैंग द्वारा उसका अपहरण कर विदेश भेज दिया गया है तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। इस राज का खुलासा किसी और ने नहीं, बल्कि अपहरणकर्ता ने स्वयं एक पत्र लिखकर किया है। उसका कहना है कि रेवाड़ी सहित विभिन्न शहरों से 80 से 100 लोगों का किडनैप कर पाकिस्तान व दुबई भेज चुका है।
Advertisement

रेवाड़ी का अंश गुलाटी ट्यूशन के लिये निकला था घर से

यह मामला नगर के मोहल्ला तोपचीवाड़ा में रहने वाले रितेश गुलाटी के 15 वर्षीय बेटे अंश गुलाटी से जुड़ा हुआ है। रितेश बताते हैं कि 11 अक्तूबर 2019 को अंश घर से ट्यूशन के लिए निकला था। वह 11वीं कक्षा का छात्र था। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई। उसकी स्कूटी रेवाड़ी रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़ी मिली और वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में पुल से जाता दिखाई दिया। अगले दिन उन्होंने शहर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवा दिया।

रेवाड़ी का अंश गुलाटी

Advertisement

रितेश ने कहा कि दो दिन पूर्व उसके पास हिसार से उसके दोस्त का फोन आया और कहा कि हिसार के एक मंदिर में आईजीपी के नाम मिले एक पत्र से जानकारी मिली है कि अंश गुलाटी गायब नहीं हुआ, बल्कि उसका अपहरण हुआ है। दोस्त ने बताया कि यह पत्र किसी और ने नहीं, बल्कि अपहरणकर्ता द्वारा ही यहां के एक मंदिर में छोड़ा गया है।

पत्र में लिखे अगवा किये लोगों के नाम

इस पत्र में अपना नाम गुप्त रखते हुए उसने खुलासा किया है कि उसने व गैंग ने हरियाणा, पंजाब व राजस्थान से करीब 80 से 100 लोगों को उठाया है। इनमें हिसार के 5 से 10 लोग शामिल हैं। उन्होंने अंबाला से दिग्विजय, नरवाना ने नवीन रोहिल्ला, गुरुग्राम से अमरनाथ, ऐलानाबाद से विनोद कुमार, अमित बागड़ी, हिसार से सुमित गर्ग, रेवाड़ी से अंश गुलाटी, गंगानगर से रोहिणी व सन्नी, अजमेर से अंकित शर्मा, सिरसा से अनुज, यजपुर से नरेश को उठाया है और इन्हें पाकिस्तान व दुबई में बेच दिया है।

आईजीपी के नाम पत्र में लिखा है कि इस किडनैपिंग में फतेहाबाद का एक परिवार मदद कर रहा था। यह परिवार अलग-अलग तरीके से टारगेट ढूंढ़ कर देता था। अगवा लोगों के परिवारों से फिरौती मांगते, जो फिरौती देने आता उसे भी पकड़ लेते थे। बाद में इन्हें अलग-अलग देशों में बेच देते थे।

पत्र में लिखा गया है कि हमारी बॉस एक मैडम है। मामला उस समय बिगड़ गया, जब उठाया गया एक व्यक्ति पाकिस्तान से भाग निकला। मैडम अब उसे धमकी देे रही है कि उसे जान से मार दो, या उसके परिवार के बच्चे को उठा लो। मैडम हर बार नये नंबर से फोन करती है। उसके ऊपर भारी दबाव होने वह यह पत्र लिख रहा है। पत्र में लिखा है कि उसकी मैडम चंडीगढ़ के एक व्यक्ति को भी पकड़ने के लिए कह रही है।

अंश के पिता रितेश ने कहा कि उसका बेटा कहां है और किस हाल में है, अभी पता नहीं चल सका है। लेकिन वे शीघ्र ही दिल्ली जाकर भारत सरकार के संबंधित मंत्रालय से संपर्क कर बेटे को बचाने व बरामद करने की गुहार लगाएंगे।

Advertisement
Tags :
Advertisement