रोहतक, 3 मई (निस)एक दुकान की डीड करने की एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत की मांगने के आरोपी नायब तहसीलदार को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी करीब छह माह से फरार चल रहा था और हाईकोर्ट से उसकी अग्रिम जमानत भी रद्द हो चुकी थी।एएसबी के प्रभारी भगत सिंह ने बताया कि अक्तूबर 2024 में नायब तहसीलदार प्रवीन ने दुकानदार आनंद से उसकी दुकान की डीड करवाने की एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी और एएसबी की टीम ने डीड राइटर को तहसीलदार के नाम के एक लाख रुपये रिश्वत लेते गिफ्तार किया था। इसके बाद से ही तहसीलदार फरार चल रहा था।शनिवार को एएसबी की टीम ने उसे रोहतक स्थित ऑफिस से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में तहसीलदार ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में भी अर्जी दी थी, जोकि खारिज हो गई थी।