मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

6 दिन बाद भी नहीं हुआ युवक का अंतिम संस्कार

05:00 AM Dec 20, 2024 IST

कनीना, 19 दिसंबर (निस)
गांव बागोत में 26 वर्षीय युवक मोहित द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के छठे दिन भी शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका। परिजन क्षेत्र के 8 प्रतिष्ठित लोगों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है, जबकि पुलिस साक्ष्य मांग रही है। साक्ष्य के अभाव में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी। जिला प्रशासन के निर्देश पर बृहस्पतिवार को एसडीएम अमित कुमार, डीएसपी दिनेश कुमार, नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल, थाना इंचार्ज मुकेश कुमार, महेद्रगढ के थाना इंचार्ज युद्धवीर सिंह सहित अन्य कर्मचारी पीडित के घर पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर उन्हें समझाया। छह घंटे बातचीत के बाद शिकायत देने पर सहमति बनी। शुक्रवार की रात दो भाई मोहित व पुलकित गांव में ही एक जन्मदिन पार्टी में गए थे। वहां से लौटकर मोहित ने फांसी लगा ली। मृतक के पिता कैलाश शर्मा ने 8 लोगों के खिलाफ आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई न होने तक शव रिसीव नहीं किया। जिसके चलते युवक का शव पिछले छह दिन से अस्पताल के फ्रीजर में रखा हुआ है, जिसे परिजन नहीं ले जा रहे हैं। मृतक के पिता कैलाश शर्मा ने कहा कि हिंदू धर्म में व्यक्ति की मोत के 12 दिन तक शोक मनाया जाता है। उसके बाद कोई काम किया जाता है। 12 दिन बाद वे न्याय के लिए कोर्ट की शरण में जाएगें। बागोत पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी समस्या को गहनता से सुना ओर साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। जिस पर परिजनों ने शिकायत लिखकर पुलिस को दी।

Advertisement

Advertisement