For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

59 वर्षीय मां ने 40 साल के बेटे को दी नयी जिंदगी

08:54 AM Jul 13, 2024 IST
59 वर्षीय मां ने 40 साल के बेटे को दी नयी जिंदगी
हिसार में शुक्रवार को किडनी ट्रांसप्लांट टीम के साथ डॉ. उमेश कालड़ा व डॉ. सरिता कालड़ा। -हप्र
Advertisement

हिसार, 12 जुलाई (हप्र)
भिवानी के निकटवर्ती गरवा गांव के 40 वर्षीय किडनी मरीज को उसकी 59 वर्षीय मां ने अपनी किडनी देकर नया जीवन दिया। गुर्दा प्रत्यारोपण का यह ऑप्रेशन हिसार के सेक्टर-14 स्थित सर्वेश हेल्थ सिटी में हुआ।
अस्पताल के चेयरमैन डॉ. उमेश कालड़ा ने बताया कि मरीज का पिछले एक साल से सप्ताह में 2 बार डायलिसिस चल रहा था। मरीज को सांस भी चढ़ जाता था और फेफड़ों में पानी भरने के कारण कई बार आईसीयू में भर्ती करना पड़ता था। ऑपरेशन से पहले मरीज का क्रेटिनिन डायलिसिस होने के बावजूद 11 से 14 रहता था जो कि ऑपरेशन के बाद अब एक एमजी से भी कम है और एक बार भी डायलिसिस की जरूरत नहीं पड़ी।
उन्होंने बताया कि पहले मरीज का यूरीन आउटपुट 100 एमएल था जो कि अब 2.5 लीटर यानी कि नॉर्मल हो चुका है। ऑपरेशन के बाद मरीज के काम करने की क्षमता बढ़ जाती है और उसे बार-बार अस्पताल भी नहीं आना पड़ता।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×