For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नौकरी के नाम पर 6 युवकों से 59.45 लाख हड़पे

07:20 AM May 03, 2024 IST
नौकरी के नाम पर 6 युवकों से 59 45 लाख हड़पे
Advertisement

सोनीपत (हप्र): एसएससी की कोचिंग दिला 6 युवकों को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर 59.45 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीडि़तों में से एक युवक ने मामले की शिकायत सदर थाना पुलिस को दी है। आरोपियों ने खुद को इसरो व एसएससी में अधिकारी बताकर युवकों को झांसे में लिया था। युवक के बयान पर सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। मालवीय नगर के रहने वाले अंकित ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी जान पहचान सेक्टर-23 निवासी अमित से हुई थी। वह उन्हें अक्सर उनके दोस्त विनय की लाइब्रेरी के पास मिलता था। वह जिम भी चलाता था, जिसके चलते वह उसकी जिम में जाने लगा। अमित ने उन्हें एसएससी में एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी लगवाने के लिए कोचिंग दिलवाने की बात कही थी। उसने कहा था कि एसएससी में खेल कोटे से इंस्पेक्टर भर्ती किए जाते हैं। इसके लिए कोई पेपर नहीं होता। जुलाई 2022 में वह अपने दोस्तों के साथ साथी विनय के घर पर था। जहां पर अमित ने बताया कि उसके वेस्ट दिल्ली स्थित गांव हस्ताल निवासी वर्षा यादव व उसका भाई राहुल यादव एसएससी में सीजीएल इंस्पेक्टर व सीएचएसएल में क्लर्क पद के लिए कोचिंग करवाते हैं। वह कई लोगों को नौकरी लगवा चुके हैं। जिस पर वह उनके झांसे में आ गए और उसके साथ ही उनके दोस्त विनय, अमित व उसके भाई सुमित, दीपक व उसके भाई प्रदीप को नौकरी लगवाने के नाम पर अलग-अलग मौकों पर 59.45 लाख रुपये दे दिये। बाद में उन्हें ठगी का पता लगा तो पुलिस को शिकायत दी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×