For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आगरा-पलवल-दिल्ली सेक्शन पर 20 दिन बंद रहेंगी 58 ट्रेनें

10:06 AM Aug 29, 2024 IST
आगरा पलवल दिल्ली सेक्शन पर 20 दिन बंद रहेंगी 58 ट्रेनें

फरीदाबाद, 28 अगस्त (हप्र)
आगरा-पलवल-दिल्ली सेक्शन पर पलवल से होते हुए दिल्ली-गाजियाबाद आने-जाने वाले दैनिक रेल यात्रियों की परेशानी बृहस्पतिवार से बढ़ने वाली हैं। क्योंकि पलवल से नयी दिल्ली और गाजियाबाद तक चलने वाली 16 ईएमयू, 18 एक्सप्रेस ट्रेन समेत 58 से अधिक गाड़ियों का परिचालन करीब 20 दिनों तक बंद रहेगा।
गौरतलब है कि पलवल स्टेशन से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर न्यू पृथला स्टेशन तक रेलवे लाइन को लिंक करने जा रहा है। ये काम 29 अगस्त से शुरू होकर 17 सितंबर तक चलेगा। रेल अधिकारियों का कहना है कि काम को देखते हुए कुछ बदलाव भी संभव है। ऐसे में यात्रियों को वैकल्पिक साधनों का उपयोग करना ज्यादा बेहतर होगा। करीब 20 दिनों तक ट्रेनों का परिचालन बंद होने से आगरा, मथुरा, पलवल, फरीदाबाद, दिल्ली व गाजियाबाद रूट पर सफर करने वाले करीब एक से सवा लाख दैनिक यात्रियों को असुविधा होगी।
ये ईएमयू ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि आगरा-दिल्ली सैक्शन पर उत्तर रेलवे के पलवल से नयी दिल्ली के बीच चलने वाली 4407 पलवल गाजियाबाद, 4408 शकूरबस्ती पलवल, 4410 शकूरबस्ती पलवल, 4421 पलवल शकूरबस्ती, 4437 पलवल शकूरबस्ती, 4438 नयी दिल्ली-पलवल, 4439 पलवल गाजियाबाद, 4445 पलवल शकूरबस्ती, 4495 आगरा-पलवल, 4496 पलवल आगरा, 4912 गाजियाबाद पलवल, 4916 नयी दिल्ली कोसीकलां, 4919 कोसीकलां नयी दिल्ली, 4965 पलवल नयी दिल्ली महिला स्पेशल, 4966 नयी दिल्ली पलवल महिला स्पेशल और 4968 गाजियाबाद पलवल शटल कैंसिल रहेगी।
इसके अलावा पलवल फरीदाबाद सेक्शन से होकर नयी दिल्ली, मथुरा की ओर जाने वाली 11057-58 मुंबई अमृतसर एक्सप्रेस तीन से 18 सितंबर, कुरुक्षेत्र से मध्यप्रदेश की ओर जाने वाली 11841-42 गीता जयंती एक्सप्रेस पांच से 17 सितंबर, 12059-60 कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर, उत्तर मध्य रेलवे के आगरा कैन्ट की ओर जाने वाली 12189-90 महाकौशल एक्सप्रेस 5 से 17 सितंबर, 12279-80 ताज एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर, 12919-20 मालवा एक्सप्रेस 6 से 18 सितंबर, 12963-64 मेवाड़ एक्सप्रेस 5 से 17 सितंबर, 14211-12 आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें पांच से 17 सितंबर तक कैंसिल रहेगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement