For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

57वीं राज्यस्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू

09:13 AM Sep 02, 2024 IST
57वीं राज्यस्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू

अम्बाला, 1 सितंबर (हप्र)
खेलों का हमारे जीवन में अहम योगदान होता है। खेल हमें जीना सिखाते हैं। खेलों से अनुशासन तथा जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलती है। खेलों को हमें अपने जीवन का साथी बनाकर आगे बढ़ना चाहिए। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने रविवार
को वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम अंबाला छावनी में 57वीं हरियाणा राज्यस्तरीय विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि यह बात कही।
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि 57वीं हरियाणा राज्यस्तरीय विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता में हरियाणा के विभिन्न जिलों के स्कूलों के लगभग 1700 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। यहां पर तैराकी व जिम्नास्टिक की प्रतियोगिताएं हो रही हैं जिनमें आयु वर्ग 14, 17 व 19 के लड़के व लड़कियां भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर एसडी विद्या मन्दिर स्कूल की रिद्धिका वर्मा ने प्रतिभागियों को शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम में रामपुर सरसेहड़ी विद्यार्थियों ने स्वागत गीत, पीकेआर जैन वाटिका स्कूल नसीरपुर के विद्यार्थियों द्वारा हरियाणवी डांस, एसडी भारती स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा भंगड़ा व सिख गर्ल्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बैंड की बेहतरीन प्रस्तुति दी।
इस मौके पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा, बीईओ सतबीर सैनी, एईओ अमरेंद्र, शिक्षा विभाग से डीपीई धर्मेंद्र, मलकीत सिंह, विशाल सैनी, ओंकार चोपड़ा के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधि व विद्यार्थी शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement