मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रेवाड़ी में सड़कों पर दौड़ रही 550 अनफिट बसें

10:28 AM Apr 15, 2024 IST
रेवाड़ी स्थित बावल में रविवार को स्कूल बसों के कागज की जांच करती टीम। -हप्र

रेवाड़ी, 14 अप्रैल (हप्र)
जिला शिक्षा अधिकारी को भेजे गए पत्र से आरटीए विभाग की पूरी पोल खुल गई है। आरटीए ने माना है कि जांच पड़ताल के बाद पता चला है कि जिला में चल रहे प्राइवेट स्कूलों की 550 अनफिट बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं।
अधिकांश स्कूल सर्वोच्च न्यायालय की गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं। आरटीए ने पत्र में लिखा है कि जिला रेवाड़ी में संचालित जिन विद्यालयों की बसों की पंजीकृत अवधि, फिटनेस अवधि व परमिट अवधि समाप्त हो चुकी है, ऐसी बसों की संख्या 550 है। इस पत्र से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरटीए की लापरवाही के कारण किस कदर बच्चों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा था। कनीना बस हादसे में 6 बच्चों की मौत के बाद प्रशासन की यदि नींद नहीं टूटती तो इतना बड़ा खुलासा भी नहीं हो पाता। प्रशासन की नाक के नीचे सालों से ये वाहन सड़कों पर दौड़ रहे थे। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि स्कूल बसें कहीं ओर चल रही हैं। गौरतलब है कि जिला रेवाड़ी के शहर व ग्रामीण अंचल में कदम-कदम पर प्राइवेट स्कूल खुले हुए हैं और इनमें सैकड़ों की संख्या में बच्चों को ले जाया जाता है। जिला में नामी स्कूलों की अनेक शाखाएं हैं जिनके पास सैकड़ों बसें हैं। आरटीए विभाग द्वारा शिक्षा विभाग को सौंपी गई रिपोर्ट में इन सभी स्कूलों की बसों का खुलासा किया गया है। इनमें सबसे अधिक सूरज स्कूल, विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक व उच्च विद्यालय, अरावली हिल्स पब्लिक स्कूल, बाल संस्कार वैली स्कूल, बसंत पब्लिक स्कूल, एएम स्कूल व कॉलेज, कैनाल वैली पब्लिक स्कूल, ज्ञानदीप विद्या मंदिर, आइडल पब्लिक स्कूल, जीवन ज्योति स्कूल, केरला पब्लिक स्कूल, राव खेमचंद स्कूल, एमएलपी स्कूल, मॉर्डन स्कूल, नव ज्योति एजूकेशन सोसायटी, न्यू ईरा पब्लिक स्कूल, ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल, पूर्ण सिंह हाई स्कूल, राव निहाल सिंह स्कूल, राव लाल सिंह स्कूल, ऋषि वर्ल्ड स्कूल, सरस्वती स्कूल, सर्वोदय स्कूल, श्रवण स्कूल, स्काई वर्ल्ड स्कूल, टैगोर स्कूल आदि शामिल हैं।

Advertisement

बावल खंड में अब तक 12 बसें इंपाउंड

रेवाड़ी (हप्र) : प्राइवेट स्कूल बसों की जांच कर रही कमेटी ने रविवार को बावल खंड के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में पहुंचकर जांच अभियान शुरू किया। इस टीम में तहसीलदार बावल सज्जन कुमार, मोटर वाहान अधिकारी नरेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी राजबाला, सुभाष सिंह व कसौला थाना पुलिस के अधिकारी शामिल थे। इस टीम ने स्कूलों की बसों में पाई गई अनियमितताओं व खामियों को लेकर 4 बसों को इम्पाउंड किया व 5 बसों का चालान किया है। अब बावल खंड में कुल 12 बसें इम्पाउंड व 42 बसों का चालान किया जा चुका है। एसडीएम बावल मनोज कुमार ने बताया कि यह जांच अभियान जारी रहेगा।

Advertisement
Advertisement