मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘550 किसानों को आज भी ट्रांसफार्मर का इंतजार’

10:15 AM Jun 11, 2024 IST
जसबीर सिंह मामूमाजरा

शाहाबाद मारकंडा, 10 जून (निस)
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) चढूनी के ब्लॉक कार्यकारी प्रधान जसबीर सिंह मामूमाजरा ने सोमवार को कहा कि बिजली सबडिविजन नंबर-2 के 550 किसानों को आज भी ट्रांसफार्मर मिलने का इंतजार है। सरकार की तरफ से किसानों को ट्रांसफार्मर देने का कार्य चींटी की चाल से चल रहा है जिससे किसान आक्रोशित है। जीरी की रोपाई शुरू होने वाली है और किसानों को उत्सुकता से प्रतीक्षा है कि कब विभाग अपनी नींद से जागे। 700 किसानों ने लोड बढ़वाए जिनमें से मात्र 150 ट्रांसफार्मर ही मिल पाए हैं। मामूमाजरा के अनुसार जो लोड बढ़वाए वह कागजों में तो बढ़ा दिए लेकिन मौके पर लोड नहीं बढ़ाए। फिर भी विभाग ने बिजली के बिल बढ़े हुए लोड के अनुसार लेने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने मांग की है कि विभाग कार्यशैली में तीव्रता व पारदर्शिता लाए अन्यथा किसान कठोर कदम उठाएंगे।

Advertisement

Advertisement