मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

55 गांवों की खेती को मिलेगा नहरी पानी

08:58 AM May 26, 2025 IST

संगरूर, 25 मई (निस)
करमगढ़ लिंक 2 नहर से निकलने वाली माइनर नंबर 3 को चालू कर दिया गया है। इसका उद्घाटन पंजाब के जल स्रोत और भूमि व जल संरक्षण विभाग के कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने गांव बुशहेरा में किया। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार इस माइनर (सुआ) में 1979 के बाद से कभी भी पानी बहते नहीं देखा गया। उन्होंने कहा कि इस माइनर के दोबारा चालू होने से किसानों की 50 साल पुरानी मांग पूरी हुई है। उन्होंने बताया कि 85 किलोमीटर से अधिक लंबाई वाले इस प्रोजेक्ट पर 50 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसके पूरा होने से हलका लहरागागा और शुत्राणा के 55 गांवों के 65 हज़ार एकड़ क्षेत्र को 50 साल बाद नहरी पानी मिलने लगा है।
किसानों को संबोधित करते हुए बरिंदर ने कहा कि राज्य के पानी की एक-एक बूंद पर पंजाबियों का अधिकार है। भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पंजाब के साथ अन्याय कर रही है। इस मुद्दे को सुलझाने के लिए केंद्र सरकार ने अपनी भूमिका ठीक से नहीं निभाई। सच्चाई यह है कि हरियाणा ने बीबीएमबी से मिलने वाले पानी का सही उपयोग नहीं किया। अब जब पंजाब इस मुद्दे पर एकजुट हुआ है, तो बीबीएमबी की सुरक्षा के नाम पर सीआईएसएफ की तैनाती का बहाना बना कर केंद्र ने फिर राज्य पर दबाव बनाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि हमारा हरियाणा या किसी और राज्य से कोई टकराव नहीं है। हरियाणा वाले सिर्फ जबरदस्ती से पानी छीनने की बात करते थे, जो पंजाब को मंजूर नहीं था।

Advertisement

Advertisement