पुलवामा अटैक में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में 55 ने किया रक्तदान
मंडी अटेली, 14 फरवरी ( निस)
पुलवामा अटैक में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला नांगल में युवा संगठन की ओर से तीसरे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नारनौल रेडक्रॉस सोसायटी की टीम ने चिकित्सकों की मौजूदगी में शिविर का आयोजन रखा जहां 55 युवाओं ने रक्तदान किया।
इनमें पूर्व विधायक सीताराम यादव व जिला प्रमुख राकेश कुमार अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। पूर्व विधायक ने रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान से कभी भी कमजोरी नहीं होती बल्कि शरीर स्वस्थ रहता तथा ख़ून भी कम समय बन जाता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस तरह के शिविरों में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। जिला प्रमुख डॉ. राकेश कुमार ने भी रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि शहीदों के सम्मान में इस तरह के शिविर का आयोजन करने पर गांव का युवा संगठन बधाई का पात्र है। इस अवसर पर डॉ. विजय यादव, डॉ. अनील यादव, डॉ. विनोद यादव, डॉ राजगौरव, ऐश यादव, सरपंच भूपेंद्र, कृष्ण बाबू आदि सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे।