For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

546 किसानों ने जमा करवाया 50 लाख रुपये के बकाया बिल

10:42 AM Jun 15, 2025 IST
546 किसानों ने जमा करवाया 50 लाख रुपये के बकाया बिल
प्रतीकात्मक चित्र।
Advertisement

सोनीपत, 14 जून (हप्र)
बिजली निगम द्वारा शुरू की गई सरचार्ज माफी योजना में इस बार खरीफ सीजन के चलते किसानों का रुझान बढ़ता नजर आ रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि योजना शुरू होने के बाद अब तक 546 किसानों ने अपना बिजली का बिल अदा कर दिया है। इसके बाद कटे हुए बिजली कनेक्शन भी फिर से अटैच हो जाएंगे।
बता दें कि सोनीपत जिले में करीब 4.50 लाख बिजली उपभोक्ता है। बिजली निगम मौजूदा समय में दो माह में बिजली का बिल उपभोक्ताओं को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से पहुंचा रहा है। लेकिन काफी संख्या में उपभोक्ता बिजली का बिल अदा नहीं कर रहे हैं। इनमें बड़ी संख्या में कृषि क्षेत्र के कनेक्शन भी शामिल है। मौजूदा समय में गर्मी अधिक होने व धान की फसल के मद्देनजर सिंचाई की आवश्यकता अधिक पड़ती है। ऐसे में किसान कटे हुए बिजली कनेक्शनों के बिलों का भुगतान करने में जुट गए हैं ताकि सिंचाई में किसी प्रकार की दिक्कत न आए।

Advertisement

50 लाख 68 हजार रुपये का बिल चुकाया

सोनीपत जिले में डिफॉल्टर उपभोक्ताओं की संख्या 63,082 है। इनमें काफी संख्या में कृषि क्षेत्र के उपभोक्ता भी शामिल हैं। किसानों ने योजना के तहत अब तक 50 लाख 68 हजार रुपये का बिल चुकाया है। वहीं बिजली निगम द्वारा उक्त किसानों का 21 लाख 7 हजार रुपये बिल माफ किया गया है। किसानों के साथ-साथ अब तक 1670 ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने भी करीब 3.92 करोड़ रुपये के बिजली बिल चुके दिए हैं।

49 हजार पर बकाया है 320 करोड़

एक तय समय सीमा के अंतर्गत बिजली बिल न भरने के बाद सोनीपत बिजली निगम ने उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन भी काटने शुरू कर दिए हैं। अब तक सोनीपत जिले में 49 हजार उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जा चुके हैं। उक्त उपभोक्ताओं पर बिजली निगम का करीब 320 करोड़ रुपये बकाया है। इन उपभोक्ताओं में घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ ग्राम पंचायतें, किसान और सरकारी विभाग भी शामिल हैं।
सोनीपत बिजली निगम उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने की कवायद में जुटा हुआ है। डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के लिए सरचार्ज माफी योजना शुरू की गई है। कृषि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी इस योजना में शामिल किया गया है। अब तक कृषि क्षेत्र से जुड़े 500 से अधिक उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ उठाया है।
-गीतूराम तंवर, अधीक्षण अभियंता, बिजली निगम सोनीपत

Advertisement

Advertisement
Advertisement