31 मार्च तक शुरू होंगे 53 ईवी चार्जिंग स्टेशन
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 15 मार्च (हप्र)
पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने कहा कि सिटी ब्यूटीफुल वासियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों को अपने जीवन में शामिल करना शुरू कर दिया है। प्रशासन द्वारा 31 मार्च तक शहर के 32 स्थानों पर 53 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इस दिशा में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार काम किया जा रहा है और वे खुद इस योजना को मॉनिटर कर रहे हैं। पुरोहित शुक्रवार को सेक्टर-34 में पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित दूसरे तीन दिवसीय इलेक्ट्रिक व्हीकल एवं रैन्यूवेबल एनर्जी एक्सपो का उद्घाटन करने के बाद ईवी निर्माता कंपनियों के प्रतिनिधियों, उद्योगपतियों तथा शहरवासियों को संबोधित कर रहे थे। चंडीगढ़़ प्रशासन में साइंस एवं टैक्नॉलजी विभाग के सचिव आईएफएस टीसी नौटियाल ने कहा कि ईवी अपनाने में पूरे देश में चंडीगढ़ सबसे ऊपर है। इस अवसर पर चंडीगढ़ रेन्यूवल एनर्जी एंड साइंस एंड टैक्नालाजी प्रमोशन सोसायटी (क्रेस्ट) के सीईओ नवनीत श्रीवास्तव, पीएचडीसीसीआई पंजाब चैप्टर के आरएस सचदेवा, क्षेत्रीय निदेशक भारती सूद, पर्व अरोड़ा, भूपिंदर सिंह, राजेश खोसला, दीपक पांडे समेत कई गणमान्य मौजूद थे।