For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पीएम जन-धन के तहत 53 करोड़ खाते खोले गये : अनुराग ठाकुर

07:01 AM Aug 29, 2024 IST
पीएम जन धन के तहत 53 करोड़ खाते खोले गये   अनुराग ठाकुर
Advertisement

हमीरपुर, 28 अगस्त (निस)
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री जन धन योजना के 10 साल पूरे होने पर इस योजना को वित्तीय समावेशन की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम बताया है। अनुराग ने कहा कि एक दशक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत इस सोच के साथ की कि भारत में हर व्यक्ति के पास अपना बैंक खाता हो जिस से प्रत्येक नागरिक बैंकिंग प्रणाली से जुड़ कर अपना जीवन सुगम बना सके। उन्होंने कहा कि आज इस योजना के 10 साल पूरे होने पर इसकी लोकप्रियता ही इस योजना की सफलता का प्रमाण है। हांलाकि उस समय, कुछ लोगों ने इसे महज़ नौटंकी कहकर खारिज कर दिया था जबकि आज यह भारत के वित्तीय इतिहास में सबसे सफल पहलों में से एक है, जिसने वित्तीय समावेशन परिदृश्य को मौलिक रूप से नया आकार दिया है। ठाकुर ने कहा कि पिछले दस वर्षों में 53 करोड़ से ज्यादा बैंक खाते खोले गए हैं, यानी हर माह औसतन 44 लाख नए खाते खोले गए। इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने पहली बार लाखों लोगों को औपचारिक बैंकिंग प्रणाली में शामिल किया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement