मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सोनीपत में 100 से अधिक आयु के 527 मतदाता बनेंगे महापर्व का हिस्सा

08:41 AM Mar 28, 2024 IST
Advertisement

सोनीपत, 27 मार्च (हप्र)
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान जिले में 100 साल से अधिक आयु के 527 मतदाता भी अपने वोट का प्रयोग करेंगे, जिनमें 236 पुरुष व 291 महिला मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा 80 साल से अधिक उम्र के 28 हजार 893 मतदाता भी इस महापर्व में हिस्सा लेंगे।
विधानसभा वार 80 साल से अधिक बुजुर्ग मतदाताओं की की बात करें तो गन्नौर विधानसभा क्षेत्र में इनकी संख्या 4155 है, जिसमें 1845 पुरुष तथा 2310 महिलाएं हैं। राई विधानसभा क्षेत्र में 3577 मतदाताओं में 1510 पुरुष तथा 2067 महिलाएं, खरखौदा विधानसभा क्षेत्र में 5227 मतदाताओं में 2292 पुरुष तथा 2935 महिलाएं, सोनीपत विधानसभा क्षेत्र में 6350 मतदाताओं में 3114 पुरुष तथा 3236 महिलाएं, गोहाना विधानसभा क्षेत्र में 4779 मतदाताओं में 2102 पुरुष तथा 2677 महिलाएं तथा बरोदा विधानसभा क्षेत्र में 4805 मतदाताओं में 2020 पुरुष तथा 2785 महिलाएं शामिल हैं।
100 साल से अधिक बुजुर्ग मतदाताओं की बात करें तो गन्नौर विधानसभा क्षेत्र में इनकी संख्या 75 है जिसमें 30 पुरुष तथा 45 महिलाएं, राई विधानसभा क्षेत्र में 58 मतदाताओं में 24 पुरुष तथा 34 महिलाएं, खरखौदा विधानसभा क्षेत्र में 123 मतदाताओं में 59 पुरुष तथा 64 महिलाएं, सोनीपत विधानसभा क्षेत्र में 132 मतदाताओं में 65 पुरुष तथा 67 महिलाएं, गोहाना विधानसभा क्षेत्र में 82 मतदाताओं में 36 पुरुष तथा 46 महिलाएं तथा बरोदा विधानसभा क्षेत्र में 57 मतदाताओं में 22 पुरुष तथा 35 महिलाएं शामिल हैं।

बुजुर्गों के लिए मतदान केंद्रों में विशेष व्यवस्था

जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार भारत चुनाव आयोग 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्थाएं की हैं ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित न रहें। बुजुर्ग मतदाताओं की सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए पोलिंग स्टेशन पर रैंप, व्हील चेयर, लाने व ले जाने की व्यवस्था, मेडिकल किट आदि की व्यवस्था की गई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement