मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

हरियाणा खेल विश्वविद्यालय में 520 खिलाड़ियों ने किया आवेदन

10:38 AM Jul 13, 2024 IST
Advertisement

सोनीपत, 12 जुलाई (हप्र)
हरियाणा खेल विश्वविद्यालय, राई में नए शैक्षणिक सत्र के लिए अब तक 520 खिलाड़ी आवेदन कर चुके हैं। विभिन्न कोर्सों में सीटें निर्धारित हैं, जिनके लिए प्रवेश परीक्षा 18 व 19 जुलाई को आयोजित की जाएगी। वहीं, पीजी डिप्लोमा के लिए प्रवेश परीक्षा 5 व 6 अगस्त को होगी। कुलपति अशोक कुमार (सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक) ने बताया कि विवि प्रशासन ने नए सत्र की तैयारियां शुरू कर दी हैं। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विवि परिसर में अनेक सुविधाएं शुरू हो रही हैं, जिनसे खिलाड़ियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व खेलों की तैयारियों के लिए अनुकूल माहौल मिल सकेगा। बीपीईएस, एमपीईएस और बीएससी के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है, जबकि प्रवेश परीक्षा की तारीखें 18 और 19 जुलाई निर्धारित की गई है। हालांकि, खेल विज्ञान और खेल कोचिंग में पीजी डिप्लोमा की तारीख 30 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। वहीं, खेल विज्ञान और खेल कोचिंग में पीजी डिप्लोमा के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीखें 5 और 6 अगस्त है।

उपलब्ध सीटों का ब्योरा

बीपीईएस 150, बीएससी स्पोर्ट्स साइंस 50, एमपीईएस 30 व खेल कोचिंग और खेल विज्ञान में पीजी डिप्लोमा : प्रत्येक में 25 सीटें उपलब्ध हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement