मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

10 लाख का 52 किलो गांजा बरामद

08:19 AM Jan 01, 2025 IST

भिवानी, 31 दिसंबर (हप्र)
नशाखोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भिवानी पुलिस ने जिले के गांव खरक कलां से लगभग 10 लाख रुपए कीमत के 52 किलो के लगभग गांजे को बरामद किया है।
पुलिस ने गांव खरक कलां निवासी कुलदीप उर्फ सोमी के घर से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर माल सहित कुलदीप को गिरफ्तार किया है।
भिवानी के पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि भिवानी सीआईए प्रथम टीम ने एएसआई प्रदीप की अगुवाई में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है तथा गांजे की यह बड़ी खेप बरामद की है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को कुलदीप के घर गांजे की बड़ी खेप रखे होने की सूचना थी। जिस पर सीआईए-प्रथम की टीम ने छापेमारी कर उसे बरामद कर लिया। पकड़े गए आरोपी कुलदीप से अभी इस मामले की पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि कुलदीप से 70 किलो गांजा राजस्थान के विक्रम ने सप्लाई किया था। जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई है।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। इस गांजे की सप्लाई में संलिप्त कुलदीप पर मारपीट, स्नेचिंग, डकैती व हत्या के प्रयास सहित 10 मामले पहले से दर्ज है तथा यह इस क्षेत्र के कुख्यात विनोद मिताथल का साथी भी रह चुका है। आरोपी को 3 दिन के रिमांड पर लेकर सप्लाई में शामिल अन्य की तलाश की जाएगी।

Advertisement

Advertisement