‘52 करोड़ से बुझेगी जुलाना वासियों की प्यास’
05:45 AM Apr 05, 2025 IST
Advertisement
जींद, (जुलाना), 4 अप्रैल (हप्र)
जुलाना कस्बे के लोगों की पेयजल और सीवरेज की समस्या का जल्द समाधान होने की उम्मीद है। इसके लिए सरकार ने 52 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले काम को मंजूरी मिल गई है। शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए जुलाना नगरपालिका के चेयरमैन डा. संजय जांगड़ा ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा कस्बे की पेयजल किल्लत और सीवरेज की व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए मसौदा भेजा गया था। जिसको सरकार ने मंजूरी देते हुए 52 करोड़ का टेंडर भी दे दिया है। जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए कस्बे में तीन जगह बूस्टर बनाए जाएंगे।
Advertisement
Advertisement