शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित
नारनौल, 1 दिसंबर (हप्र)
मोहल्ला जमालपुर के लार्ड शिवा प्ले स्कूल के प्रांगण में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन नेकी की दीवार नीडी हेल्प ग्रुप के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मां भारती क्लब और किशन लाल शिक्षा एवं जन कल्याण समिति द्वारा किया गया। इसमें मुख्य अतिथि गोल्ड मेडलिस्ट सचिन अग्रवाल थे। कार्यक्रम की शुरुआत रक्तवीरों को बैज लगा की गयी। अध्यक्षता डॉक्टर करण चौधरी ने की। विशिष्ट अतिथि विपिन शर्मा, पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी, सेठ लखमी राम अग्रवाल, एडवोकेट विपिन चौधरी, एडवोकेट सुधीर सैन, भारत भूषण वालिया, एडवोकेट नितिन चौधरी, गिरीश खेड़ा एडवोकेट विकास लाठर एवं राजेश सोनी रक्तवीर परिवार दादरी थे। संस्था के संस्थापक मनीष गोगिया ने बताया कि 51 यूनिट रक्त सिविल हॉस्पिटल की टीम को एकत्रित कर सौंपा गया। सभी रक्तवीरों का आभार प्रकट करते हुए मनीष गोगिया ने सभी का आभार किया। इस अवसर पर संजय व पवन यादव ने मुख्यातिथि व अन्य को स्मृति चिन्ह व पटका पहनाकर सम्मानित भी किया।