राजकीय महाविद्यालय में 51 ने स्वेच्छा से किया रक्तदान
07:26 AM Mar 09, 2025 IST
Advertisement
बरवाला (निस)
Advertisement
राजकीय महाविद्यालय में रेडक्रॉस व एनएसएस इकाई द्वारा रेडक्रॉस हिसार, अग्रोहा मेडिकल कालेज तथा एलजी कंपनी के सहयोग से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्राचार्य दलबीर सिंह व डॉ. रिचा ने रिबन काट कर किया। इस शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। महिला दिवस पर इंद्रा बिश्नोई ने भी रक्तदान करके सराहनीय कार्य किया। स्टाफ सदस्यों आशीष गर्ग, शमशेर सिंह, अमित, वीरेंद्र कुमार, बलजीत सिंह, हरदीप सिंह, सतबीर सिंह, विकास बूरा, रविंद्र कुमार व रामबिलास ने भी रक्तदान किया। यह शिविर युवा रेडक्रॉस प्रभारी पंकज रहेजा, एनएसएस प्रभारी दीपिका व रामबिलास की देखरेख में आयोजित किया गया। रक्तदाताओं को प्राचार्य दलबीर सिंह ने सम्मानित किया।
Advertisement
Advertisement