For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

माँ भद्रकाली को समर्पित की 51 फुट की राखी

08:40 AM Aug 20, 2024 IST
माँ भद्रकाली को समर्पित की 51 फुट की राखी

कुरुक्षेत्र, 19 अगस्त (हप्र)
हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ श्री देवीकूप माँ भद्रकाली मंदिर में रक्षा बंधन का त्यौहार भव्य रूप से मनाया गया। यह त्यौहार सैंकड़ों वर्षों से मनाया जाता रहा है। मंदिर परिसर को पुष्प सज्जा से सुसज्जित किया गया। प्रातः काल से ही मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दी। इसलिए माँ के चांदी चरण प्रतिरूप को आज भवन से बाहर स्थापित किया गया जिस पर सभी भक्त माँ भद्रकाली जी को रक्षा सूत्र बांधकर अपनी व परिवार की रक्षा का दायित्व माँ भद्रकाली जी को सौंपते हुए दिखाई दिए। पीठाध्यक्ष पंडित सतपाल शर्मा ने बताया कि मंदिर में महिला मंडल द्वारा संकीर्तन शुरू किया गया। गुरूजी द्वारा सेवक मंडल के सदस्यों को माँ की शक्ति चुनरी से सम्मानित किया गया व श्री देवीकूप पर विधि पूर्वक पूजन किया गया। इसके बाद एक राखी गुरुजी द्वारा शक्ति त्रिशूल पर बांधी गई व एक राखी प्राण दायक पीपल व नीम के पौधे को भी बांधी गई।
इस मौके पर विशेषतौर पर रक्षाबंधन के गीत मंदिर में चलाए गए, फिर बहनों द्वारा भाइयों की आरती उतारी गई, राखी के पारंपरिक गीत गाए गए। इसके बाद गुरु जी द्वारा 51 फुट राखी पर स्वास्तिक बनाया गया। पीठाध्यक्ष ने बताया कि इस बार मंदिर में 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement