महाग्राम छात्तर में विकास कार्यों पर खर्च होंगे 51 करोड़ : अत्री
उचाना (जींद), 5 दिसंबर (हप्र)
महाग्राम छात्तर गांव में आने वाले दिनों में जन स्वास्थ्य विभाग सीवरेज पाइप लाइन बिछाने, नए जलघर, पूरे गांव में नए सिरे से पाइप लाइन बिछाने, जलघर निर्माण पर लगभग 51 करोड़ रुपए की राशि खर्च करेगा। सीवरेज पाइप लाइन बिछाने, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर 11 करोड़ का टेंडर अलॉट हो चुका है। उचाना के विधायक देवेंद्र अत्री से मुलाकात के दौरान जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन गुरमीत सिंह ने इसकी जानकारी दी।
इस मौके पर विधायक ने बताया कि छात्तर गांव को महाग्राम में शामिल किया गया है। यहां पर शहरों की भांति सुविधाएं ग्रामीणों को दी जाएंगी। गांव में सीवरेज पाइप लाइन बिछाई जाएगी। मखंड गांव के पास जहां से बरवाला ब्रांच नहर गुजरती है, वहां से लिफ्ट सिस्टम से भाखड़ा का पानी विभिन्न गांवों के जलघरों में पहुंचेगा। इस पाइप लाइन से छात्तर के जलघर को जोड़ा जाएगा, ताकि हर घर में भाखड़ा का पानी पहुंचे। लोधर रोड पर नए जलघर का निर्माण होगा।
गांव के मंगू (एससी) मोहल्ले के लिए अलग से बुस्टिंग स्टेशन का निर्माण होगा, ताकि हर घर में पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचे। इसको लेकर 25 करोड़ का टेंडर लगाया गया है। गांव में पीने के पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए पाइप आएगी, उन पर 15 करोड़ रुपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि उचाना हलके के गांवों में पीने के पानी की सबसे बड़ी समस्या रही है।