मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नशीले पदार्थों की तस्करी पर नजर रखने के लिए भर्ती होंगे 5,000 होमगार्ड : लाल चंद कटारूचक

08:41 AM Apr 27, 2025 IST

पठानकोट, 26 अप्रैल (निस)
जब सैनिक देश की सीमाओं पर प्रहरी बनकर पहरा देते हैं तो लोग चैन की नींद सोते हैं और इन्हीं सीमा प्रहरियों की बदौलत आज हम अपने आजाद देश में चैन की सांस ले रहे हैं।
सीमाओं पर बैठे बीएसएफ जवानों और पंजाब सरकार के अन्य जवानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। पंजाब सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह से इन सीमाओं की सुरक्षा में उनके साथ है। पंजाब के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने शनिवार को भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सिंबल स्कोल पोस्ट का विशेष दौरा करने के बाद यह बात कही। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर आदित्य उप्पल, एसएसपी दलजिंदर सिंह ढिल्लों, कमांडेंट बीएसएफ सुरेश सिंह और बीएसएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना के बाद आज कैबिनेट मंत्री पंजाब लाल चंद कटारूचक भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा का जायजा लेने के लिए पहुंचे। इससे पहले कैबिनेट मंत्री पंजाब, डिप्टी कमिश्नर, एसएसपी तथा अन्य बीएसएफ अधिकारियों के साथ शहीद कमलजीत सिंह के स्मारक पर पहुंचे तथा श्रद्धांजलि दी।

Advertisement

Advertisement