मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नवरात्र मेले में 500 सेवादार 24 घंटे देते हैं सेवाएं

09:01 AM Apr 09, 2025 IST
चैत्र नवरात्र मेले सौहार्दपूर्ण एवं खुशहाली से संपन्न होने पर माता मनसा देवी निष्काम सेवा ट्रस्ट के सदस्य उत्साहित मुद्रा में।- हप्र

पंचकूला, 8 अप्रैल (हप्र)
चैत्र नवरात्र मेले सौहार्दपूर्ण एवं खुशहाली से संपन्न होने पर माता मनसा देवी निष्काम सेवा ट्रस्ट ने माता की कढ़ाई चढ़ाई और मां का आभार व्यक्त किया। ट्रस्ट के चेयरमैन संदीप गुप्ता ने बताया कि ट्रस्ट माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के निर्देश अनुसार कार्य करती है। हर वर्ष नवरात्र मेले में ट्रस्ट के 500 सेवादार 24 घंटे अपनी सेवाएं मां मनसा देवी मंदिर, चंडी माता मंदिर, काली माता मंदिर में देते हैं और हर रविवार को डियूटी करते हैं। उन्होंने बताया कि निष्काम भाव से ट्रस्ट के सेवादार 40 वर्ष से सेवा करते आ रहे हैं। नवमी पर ढोल नगाड़ों के साथ मां का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी बोर्ड के निर्देशानुसार ट्रस्ट का सेवा कार्य जारी रहेगा। इस अवसर पर चेयरमैन संदीप गुप्ता, प्रधान संजीव कुमार, महासचिव राजकुमार, कोषाध्यक्ष अश्विनी खन्ना, सतपाल गर्ग, गुरप्रीत धीमान, दया शंकर, संदीप कुमार, अनिल गोयल, त्रिवेणी, दिलबाग राय, शीला देवी, दिनेश गुप्ता, देवेंद्र कुमार, राम नरेश, प्रवीण कुमार, विजय, राज मित्तल एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement