शहर में 500 रेन हार्वेस्टिंग प्लांट लगे : प्रेम गर्ग
07:20 AM Jul 10, 2023 IST
मनीमाजरा (चंडीगढ़)(हप्र)
Advertisement
आप नेता प्रेम गर्ग ने कहा कि चंडीगढ़ में बारिश जल निकासी प्रणाली बहुत पुरानी है और यह मूसलाधार बारिश को संभालने के लिए पर्याप्त नहीं है। बारिश के पानी की लाइनों के हर जंक्शन पर नगर निगम को बजरी और रेत से भरी रेन हार्वेस्टिंग संयंत्रों को लगाना चाहिए ताकि बारिश के पानी का पर्याप्त हिस्सा भूमिगत पानी को भरने के लिए नीचे चला जाए और शहर में बाढ़ न आए। पूरे शहर के लिए 500 ऐसी रेन हार्वेस्टिंग प्रणाली लगायी जानी चाहिए। सिस्टम की लागत लगभग एक लाख रुपये प्रति सिस्टम होगी, जोकि बारिश से होने वाले नुकसान की लागत से बहुत कम होगी।
Advertisement
Advertisement