फरीदाबाद ईएसआई अस्पताल में 500 बेड का होगा विस्तार
बल्लभगढ़, 29 अक्तूबर (निस)
फरीदाबाद में ईएसआई अस्पताल को 1150 बेड का बनाया जाएगा। अभी यह 650 बेड का है। इसमें 500 बेड बढ़ाने के लिए अस्पताल परिसर में 625 करोड़ रुपये की लागत से बेसमेंट सहित दस मंजिला नयी इमारत का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा गांव फतेहपुर बिल्लोच में एम्स की 15 बेड क्षमता की सीएचसी का निर्माण करवाया जाएगा। बल्लभगढ़ स्थित एम्स के सब हेल्थ सेंटर में अनुसंधान के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा।
नौवें आयुर्वेदिक दिवस पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नयी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में 13 हजार करोड़ रुपये की स्वास्थ्य परियोजनाओं का शिलान्यास एवं शुभारंभ किया। इनमें फरीदाबाद जिले की परियोजनाएं भी शामिल हैं।
बल्लभगढ़ स्थित एम्स के सब हेल्थ सेंटर में इस समारोह का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। समारोह में हरियाणा की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती राव मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रहीं। उनके साथ बल्लभगढ़ के विधायक एवं पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा, पृथला के विधायक रघुवीर तेवतिया, उपायुक्त विक्रम सिंह, एम्स की एचओडी डॉक्टर किरण गोस्वामी, सीएमओ डॉ. अशोक कुमार समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने धनतेरस के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा दी गयी इस सौगात का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में चिकित्सा सेवाओं को अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। उनका प्रयास रहेगा कि आने वाले समय में हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में लोगों को समय पर आधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हों। आरती राव ने इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के स्टेट एक्शन प्लान ‘क्लाइमेट चेंज एंड ह्यूमन हेल्थ’ का विमोचन भी किया।
विधायक मूलचंद शर्मा ने भी प्रधानमंत्री द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में किए गये विस्तार को सराहनीय बताया।
कार्यक्रम में फतेहपुर बिल्लौच की सरपंच सर्व सैनी, खेमचंद सैनी पहलवान, डॉ. हर्षल साल्वे, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. केके वर्मा, डॉ. विशाल, प्रोफेसर संजय राय सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।