मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महिला से 50 हजार ठगने वाला मेवात से गिरफ्तार

02:36 PM Jun 25, 2023 IST

टोहाना, 24 जून (निस)

Advertisement

साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने लिंक भेजकर धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी युवक को मेवात से गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान मोहम्मद तसलीम निवासी घासेड़ा जिला नूंह के तौर पर बताई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से धोखाधड़ी से हड़पे हुए रुपए जिस बैक खाता में गए थे उस खाते को फ्रीज करवा दिया है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव मेहूवाला की एक महिला ने आरोप लगाया कि 2 फरवरी को उसके पास अज्ञात नम्बर से फोन आया कि आपके पापा ने आपके खाता में मुझे 50 हजार रुपये डालने को कहा है। शिकायतकर्ता ने उस पर विश्वास करते हुए अपना फोन पे-नम्बर दे दिया और आरोपी के बताए गए लिंक पर क्लिक किया तो उसके खाते से 25-25 हजार रुपए दो बार निकाल लिए गए। साइबर थाना के एसआई रामबीर सिह ने जांच करते हुए आरोपी को उसके गांव घासेड़ा जिला नूंह से गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
गिरफ्तारमहिलामेवात