मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रक में सो रहे चालक की जेब से 50 हजार व मोबाइल फोन चोरी

05:34 AM May 16, 2025 IST

रेवाड़ी, 16 मई (हप्र)
रेवाड़ी में सड़क किनारे खड़े ट्रक में सो रहे चालक की जेब से 50 हजार रुपए व मोबाइल फोन चोरी हो गया। राजस्थान के अजमेर निवासी पीडि़त शब्बीर खान की शिकायत पर कसौला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शब्बीर खान ने बताया कि वह गुजरात के मोरवी से टाइल भरकर मोदीनगर (यूपी) के लिए चला था। मोदीनगर में उसने टाइल उतार दी और वहां से 83500 रुपए गाड़ी का भाड़ा लेकर वापस शाहपुरा राजस्थान के लिए चल पड़ा। रात करीब डेढ़ बजे उसने रेवाड़ी के काठूवास गांव में पेट्रोल पंप पर 32500 रुपए का डीजल डलवाया। उसके बाद वह सड़क किनारे गाड़ी करके सो गया। जब सुबह उठा तो उसकी जेब से 50 हजार रुपए व मोबाइल फोन चोरी हो चुका था।
कसौला थाना पुलिस के जांच अधिकारी हवासिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

Advertisement

Advertisement