50 हजार पदों पर निष्पक्ष तरीके से होगी भर्ती
बरवाला, 1 अगस्त (निस)
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य साधुराम जाखड़ ने कहा कि निष्पक्ष तथा पारदर्शी तरीके से की गई भर्तियों से युवाओं में बेहद खुशी है। हाल ही में 7471 पदों के लिए टीजीटी भर्ती का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। उनमें हिसार जिले के युवाओं ने बाजी मारी। सबसे अधिक हिसार जिले के युवाओं का चयन हुआ।
साधुराम जाखड़ ने बताया कि शीघ्र ही लगभग 50 हजार अन्य पदों की भर्ती प्रक्रिया को भी निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ पूरा कराया जाएगा। 50 हजार भर्तियों के टारगेट को शीघ्र पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पदों के बारे में आयोग को जानकारी मिलती रहेगी। उसी के हिसाब से भर्ती प्रक्रिया की सूचना जारी की जाती रहेगी। इसके बाद अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आयोग द्वारा सरकारी भर्तियां सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग करके युवाओं को अति शीघ्र जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व मेरिट के आधार पर नौकरियां मिलने से मेहनती, गरीब व जरूरतमंद युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुले हैं।