For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ज्ञानकुंज स्कूल के 50 फीसदी बच्चों ने हासिल की मेरिट

08:46 AM May 19, 2025 IST
ज्ञानकुंज स्कूल के 50 फीसदी बच्चों ने हासिल की मेरिट
Advertisement

लोहारू (निस)

Advertisement

दसवीं और 12वीं परीक्षाओं के परिणाम में लोहारू के ज्ञानकुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने कई स्टेट मेरिट हासिल करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। दोनों कक्षाओं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। उप प्राचार्या सुमित्रा शर्मा ने बताया कि दसवीं कक्षा में 50 फीसदी बच्चों ने प्रदेश स्तरीय मेरिट हासिल की। अक्षरा ने 94%, श्रृष्टिका वधवा ने 92%, रिया वधवा ने 91%, सिद्धार्थ व निशांत ने 91%, भावना दीक्षित 90%, मोहित व खुशी शेखावत ने 88 फीसदी अंक हासिल किए। इनके अलावा मिनाक्षी, रिंकु कुमारी, तनु शर्मा तथा साहिल डिडवानिया ने भी स्टेट लेवल मेरिट प्राप्त की। 12वीं साइंस में भी 50 फीसदी बच्चों ने स्टेट मेरिट हासिल की। उन्होंने सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि विद्यालय में रिक्त सीटों पर पहली से 12वीं कक्षाओं में प्रवेश जारी हैं।

गोल्डन स्कूल का दसवीं का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

जींद (हप्र) : जींद की शिव कॉलोनी स्थित गोल्डन हाई स्कूल का 10वीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा है। स्कूल चेयरमैन बिजेंद्र रेढू के अनुसार इस बार स्कूल की छात्रा रुचिता ने पहले, जतिन दूसरे और छात्रा ईशा तीसरे स्थान पर रही। रेढू ने शानदार परीक्षा परिणाम के लिए बच्चों, अभिभावकों और स्कूल स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने बच्चों से सफलता के इस सिलसिले को इसी प्रकार से बनाए रखने और आगे भी और ज्यादा मेहनत करके और ज्यादा अंक प्राप्त कर आगे बढ़ने का आह्वान किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement