मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

युवाओं को ई-टैक्सी खरीद पर 50 फीसदी अनुदान : राम कुमार चौधरी

07:49 AM Jan 24, 2024 IST

बीबीएन, 23 जनवरी (निस)
मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी ने कहा कि गांव-गांव पहुंच कर प्रदेश सरकार लोगो की समस्याओं का समाधान कर रही है। राम कुमार आज दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाडियां के पट्टा महलोग गांव में आयोजित ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। राम कुमार चौधरी ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा एक वर्ष के कार्यकाल में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ की है। उन्होंने कहा कि शिक्षित युवाओं के लिए स्वरोज़गार के द्वार खोलने के उद्देश्य से सरकार ने 680 करोड़ रुपए की राजीव गांधी स्वरोज़गार स्टार्ट-अप योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के तहत युवाओं को ई-टैक्सी की खरीद पर 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षा क्षेत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए विभिन्न निर्णय लिए है। प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण परिवेश के छात्रों को उच्च स्तर की शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे है।

Advertisement

Advertisement