For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चलती बस में आग बाइक सवार की सूझबूझ से बचे 50 लोग

06:55 AM Aug 30, 2024 IST
चलती बस में आग बाइक सवार की सूझबूझ से बचे 50 लोग
बस में लगी आग का वीडियो से बनाया गया चित्र।

नयी दिल्ली (एजेंसी) पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में बृहस्पतिवार को एक कलस्टर बस आग लगने से खाक हो गई। इसमें करीब 50 यात्री सवार थे। गनीमत है कि यात्रियों को कुछ नहीं हुआ क्योंकि एक बाइक सवार ने ड्राइवर को धुआं निकलने पर सचेत किया। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी अनूप सिंह ने कहा कि वाहन की वातानुकूलन प्रणाली में ‘शॉर्ट सर्किट’ आग लगने का कारण हो सकता है। प्रत्यक्षदर्शी सुरेंद्र भोला ने बताया कि एक मोटरसाइकिल सवार ने बस के इंजन से धुआं निकलता देखा और बस चालक को आगाह किया, जिसने तुरंत बस रोक दी तथा यात्रियों से उतरने के लिए कहा। कलस्टर बसों का संचालन और प्रबंधन ‘दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम लिमिटेड’ (डीआईएमटीएस) द्वारा किया जाता है। एक अधिकारी ने कहा, ‘यह बस मात्र साढ़े चार साल पुरानी थी। नयी बस में आग लगना चिंता की बात है।’ डीटीसी और क्लस्टर बसों में आग लगने की घटनाओं पर राष्ट्रीय राजधानी सरकार के आंकड़ों के अनुसार, पिछले आठ साल में दिल्ली में 30 बसों में आग लग चुकी है। 2023 में चार बसों में आग लगी थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement