बंबीहा ग्रुप के नाम से बिजनेसमैन से मांगी 50 लाख की रंगदारी
मोहाली, 27 दिसंबर (हप्र)
बंबीहा ग्रुप के नाम से एक बिजनेसमैन को धमकी मिली है। धमकी सेक्टर-99 के रहने वाले बिजनेसमैन अमनदीप सिंह को मिली है। धमकी देने वाले ने उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। अमनदीप को एक वीडियो भेजा है। इसमें उसके फेज-9 स्थित इंडस्ट्रियल एरिया प्लॉट पर कुछ अज्ञात व्यक्ति गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं। इससे अमनदीप व उसका परिवार घबराया हुआ है। अमनदीप सिंह ने फेज-11 थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अमनदीप सिंह ने बताया कि रविवार को छुट्टी वह काम से जल्दी अपने घर चले गया था। रात को उसके फोन पर एक वीडियो संदेश आया। इसमें उसके फेज-9 स्थित प्लॉट पर कुछ व्यक्ति खड़े हैं और उनके हाथों में पिस्टल है। उन व्यक्तियों ने मौके पर प्लॉट की तरफ चार राउंड फायरिंग की। इसके साथ ही वीडियो बनाते समय उसका नाम लेकर कहा कि ‘अमन जी फोन चक्को, एह वीडियो देख ले अमन... दविंदर बंबीहा ग्रुप ने तेरे तों 50 लख लैणें है, जे नहीं देवेंगा तां हुण तेरे गोली वज्जू।’ वीडियो जैसे ही खत्म हुआ उसके बाद उसे एक टेक्स्ट मैसेज रिसिव हुआ। मैसेज में उससे 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी।