एयरपोर्ट रोड पर लगे 50 किमी/घंटा की स्पीड के बोर्ड
मोहाली, 12 मार्च (निस)
मोहाली के एयरपोर्ट रोड पर ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) द्वारा लगाए गए 50 किमी/घंटा की स्पीड लिमिट वाले बोर्ड विवाद का कारण बन गए हैं। वाहन चालक इस नियम से नाखुश हैं, वहीं प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर भी इसे लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।
डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने इस फैसले का विरोध करते हुए डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखकर न्यूनतम गति सीमा को 65 किमी/घंटा करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि इस चौड़ी सड़क पर इतनी कम स्पीड लिमिट व्यावहारिक नहीं है और केवल ऊंचे बोर्ड लगाकर उन पर 50 किमी/घंटा लिख देना समझ से परे है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगाए गए कैमरों के आधार पर 50 किमी/घंटा से अधिक गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ ई-चालान जारी किए जा रहे हैं, जिनका न्यूनतम जुर्माना 5000 है। इससे वाहन चालकों में आक्रोश बढ़ रहा है। विधायक कुलवंत सिंह ने भी इस स्पीड लिमिट को गलत बताते हुए कहा कि शहरभर में नियमों को समान रूप से लागू किया जाना चाहिए। कानूनी विशेषज्ञ दर्शन धालीवाल उपाध्यक्ष इंडियन एसोसिएशन आफ लॉयर्स (पंजाब यूनिट) का कहना है कि शहर की अलग-अलग सड़कों पर अलग-अलग गति सीमा होनी चाहिए और जनता को पहले इस बारे में जागरूक किया जाना चाहिए।
वहीं, गमाडा के प्रमुख प्रशासक विशेष सरंगल ने स्पष्ट किया कि ये बोर्ड ट्रैफिक पुलिस की मांग पर लगाए गए हैं और यदि पुलिस लिखित अनुरोध भेजती है, तो इन बोर्डों को बदला जा सकता है।