पंचकूला जिला के 50 फीडर होंगे फाल्ट मुक्त
06:58 AM Sep 05, 2021 IST
मोरनी, 4 सितंबर (निस)
Advertisement
बिजली एवं जेलमंंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि बिजली विभाग में पहले की अपेक्षा अत्यधिक सुधार हुआ है और लोगों को निर्बाध बिजली सप्लाई दी जा रही है। बिजली फीडरों को फाल्ट मुक्त करने का कार्य प्रगति पर है। पंचकूला तथा गुरुग्राम को जल्द फाल्टलेस कर दिया जाएगा। पंचकूला जिला के 75 फीडरों में से 50 फीडरों को 10 अक्तूबर तक फाल्ट मुक्त कर दिया जाएगा और शेष को 22 अक्तूबर तक किया जाएगा।
चौटाला ने कहा कि प्रदेश के चार जिलों करनाल, फरीदाबाद, गुरुग्राम व पंचकूला में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि जब से खट्टर सरकार आई है तब से भ्रष्टाचार समाप्त हुए है व पारदर्शिता बढ़ी है। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग में पहले लाइन लॉस 31 प्रतिशत था जो अब 14 प्रतिशत पर आ गया है।
Advertisement
Advertisement