हेलीमंडी से फरूखनगर रोड के गड्ढों को ठीक करने के लिए मांगे 50 करोड़
गुरुग्राम, 11 अगस्त (निस)
सामान्य तौर पर शांत स्वभाव और हल्की मुस्कान के धनी पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता का बृहस्पतिवार को हरियाणा विधानसभा में अलग रूप नजर आया। उन्होंने विस में अपने हल्के की मांगों को प्रमुखता से रखा। साथ ही इनको लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सवाल-जवाब भी किए। अपने हलके में विकास को लेकर उन्होंने अपनी बात में कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने पिछले तीन साल से पटौदी हलके में कोई भी काम नहीं किया है। उन्होंने सरकार से मार्केटिंग बोर्ड की राशि बढ़ाने का भी आग्रह किया। उन्होंने हेलीमंडी से फरूखनगर वाया मुशेदपुर रोड पर गड्ढों का जिक्र करते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री दुष्यंत चौटाला से 25 करोड़ की ग्रांट को 50 करोड़ करने का आग्रह किया। सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं। उन्होंने सड़कों को बनाने का आग्रह किया।
विधायक ने सरकारी स्कूलों की जर्जर इमारत को ठीक करने व सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी मांग की। विधायक ने कहा कि 46 स्कूलों में बिल्डिंग जर्जर है। कई स्कूलों में अध्यापकों व कर्मचारियों की कमी है। इसे दूर करके बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का प्रबंध किया जाए। आरक्षण देकर प्रमोशन का मुद्दा भी उठाया। विधायक सत्यप्रकाश ने विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से राज्य में अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को लेकर भी सवाल किया। उन्होंने रोस्टर की वरिष्ठता सूची के अनुसार आरक्षण देकर प्रमोशन करने की बात कही।
जवाब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य में अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को केंद्र सरकार की अधिसूचना और सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों के अनुसार केंद्र की पद्धति के अनुरूप पदोन्नति में आरक्षण देने की घोषणा 12 जून 2022 को रोहतक में की गई थी। अभी अलग-अलग मामलों में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय आने बाकी हैं। विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि हरियाणा के 40 प्रतिशत किसान शामलाती जमीन पर रहते हैं। एक प्रस्ताव पारित करके हमारे देश की संसद को भेजा जाए कि उच्चतम न्यायालय का जो निर्णय है, उसे रद्द करके इसमें संविधान संशोधन किया जाए।