For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चुनाव से कुछ घंटे पहले लुधियाना में पकड़ी गई 50 पेटी शराब

12:24 AM Jun 01, 2024 IST
चुनाव से कुछ घंटे पहले लुधियाना में पकड़ी गई 50 पेटी शराब
Advertisement

लुधियाना/बरनाला (निस )

Advertisement

रविंदर शर्मा 

एक निजी पैलेस में 50 पेटी शराब बरामद हुई जिसको लेकर कांग्रेस के उम्मीदवार राजा बडिंग मौके पर पहुंच गए उनकी डीएसपी से काफी समय बहस हुई उन्होंने कहा की जो पैलेस का मालिक है उस पर पर्चा दर्ज करना चाहिए पुलिस का कहना है कि वह मैनेजर पर पर्चा दर्ज करेगी इस समय राजा बडिंग ने डिप्टी कमिश्नर लुधियाना साक्षी साहणी को फोन करके सारी घटना के बारे में बताया और पैलेस के मालिक पर पर्चा दर्ज करने के लिए भी कहा राजा वडिंग ने कहा कि पुलिस मामले को रफा दफा करना चाहती है उन्होंने यह भी इल्जाम लगाया कि पुलिस ने पैलेस के पिछले गेट से कुछ शराब खुर्द बुद्ध भी करवाई है ।

Advertisement

पत्रकारों से बात करते हुए राजा बडिंग ने कहा की आम आदमी पार्टी नशा रोकने का दावा करती है और दूसरी तरफ शराब बांट रही है राजा वडिंग ने कहा कि अगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वह सारी रात यहीं पर अपने समर्थकों के साथ धरना देंगे।

Advertisement
Advertisement