50 हजार की रिश्वत लेता गुहला थाना प्रभारी गिरफ्तार
गुहला चीका, 4 अप्रैल (निस)
पुराना मुकदमा कैंसिल करने की एवज में 50 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में विजिलेंस कैथल की टीम ने गुहला थाना प्रभारी रामपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस रेड के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग कैथल के एक्सईएन वरूण कंसल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया था। गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम आरोपी को अपने साथ कैथल ले गई। रेड के दौरान मौके पर मौजूद शिकायतकर्ता चीका निवासी ओम प्रकाश उर्फ बुधु ने बताया कि लगभग डेढ़ साल पहले उनके घर में एक चोर घुस आया था तो उसकी नींद खुल गई और चोर के साथ हाथापाई हो गई। इस दौरान जरनेटर से टकराकर चोर की बाजू टूट गई थी। कुछ समय बाद उक्त चोर ने मुझ पर मामला दर्ज करवा दिया था। घटना के समय रामपाल चीका थाना में तैनात था और मामले की जांच वहीं कर रहा था। ओमप्रकाश ने आरोप लगाया कि उस मामले को कैंसिल करने की एवज में रामपाल ने डीएसपी गुहला के नाम से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से उन्होंने 20 हजार रुपए 2 दिन पहले रामपाल को दिए थे और मामले की सूचना विजिलेंस के अधिकारियों को दी थी।