मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

50 से अधिक अंतरराष्ट्रीय छात्र और फैकल्टी पहुंचे मानव रचना

04:37 AM Feb 19, 2025 IST
यूके सरकार की टूरिंग योजना के तहत पहुंचे अंतरराष्ट्रीय छात्र और फैकल्टी मानव रचना यूनिर्वसिटी के उपाध्यक्ष डा. अमित भल्ला के साथ। -हप्र

फरीदाबाद, 18 फरवरी (हप्र) : मानव रचना शिक्षण संस्थान ने यूके सरकार की अंतरराष्ट्रीय गतिशीलता अनुदान योजना टूरिंग स्कीम के तहत हैवंट एंड साउथ डाउंस कॉलेज और पार्क कम्युनिटी स्कूल के 50 से अधिक छात्रों और फैकल्टी के लिए खेल, सांस्कृतिक और शैक्षणिक आदान-प्रदान का अवसर प्रदान किया। इस कार्यक्रम के तहत छात्रों और फैकल्टी को इंटरेक्टिव सत्र, प्रायोगिक परियोजनाएं और उद्योग से जुड़े अनुभवों से रूबरू होने का मौका मिला। प्रतिभागियों ने विषय विशेषज्ञों से चर्चा की, विशेष कार्यशालाओं में भाग लिया और नवीन समाधानों को समझने का अवसर प्राप्त किया। कार्यक्रम का मुख्य फोकस खेल, सतत विकास, पर्यावरण विज्ञान और पाक-कला जैसे क्षेत्रों में ज्ञानवर्धन और सांस्कृतिक दृष्टिकोण को व्यापक बनाना था।  मानव रचना के उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के अकादमिक अनुभव को समृद्ध करने और उन्हें वैश्विक दृष्टिकोण से जोड़ने में मदद करते हैं। हमारा उद्देश्य उनकी क्षमताओं को बढ़ाना, नए कौशल विकसित करना और मित्रता को मजबूत करना है। एचएसडीसी के टूरिंग समन्वयक और टीम लीडर जूलियो कैरिलो ने कहा कि मानव रचना और हमारी संस्था के बीच इस शैक्षणिक आदान-प्रदान का हिस्सा बनकर वे बेहद उत्साहित हैं। 

Advertisement

Advertisement