For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

50 लाख की लागत से निर्मित पोषण भवन का उद्घाटन, बच्चों को किया समर्पित

01:16 AM May 07, 2025 IST
50 लाख की लागत से निर्मित पोषण भवन का उद्घाटन  बच्चों को किया समर्पित
रेवाड़ी के गांव जलियावास स्थित सरकारी स्कूल में पोषण भवन का उद्घाटन करते हुए जापानी कंपनी के अधिकारीगण। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 6 मई (हप्र) : गांव जलियावास के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में मंगलवार को पोषण भवन का उद्घाटन किया गया। जापानी कंपनी आईजीएल द्वारा 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित कराये गए पोषण भवन (हॉल) का मंगलवार को जैसे ही उद्घाटन हुआ तो अध्ययनरत बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस खुशी में बच्चों ने योग क्रिया करके कंपनी अधिकारियों को आभार जताया। स्कूल स्टॉफ ने कंपनी अधिकारियों का फूलमालाओं व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

Advertisement

पोषण भवन का उद्घाटन होने से खिले बच्चों के चहरे

उक्त सरकारी स्कूल में अभी तक मिड डे मिल बच्चों को खुले में परोसा जाता था और कैंटीन की व्यवस्था नहीं थी। स्कूल के प्राचार्य लक्ष्मीनारायण ने कहा कि पोषण भवन का निर्माण करके जापानी कंपनी ने बच्चों को बड़ी सहुलियत दी है। बनाये गए हॉल में अब बच्चों के लिए कैंटिन भी होगी और मिड डे मिल ग्रहण कर सकेंगे। इसका उद्घाटन कंपनी के निदेशक तोकुजी नगाता ने किया।

इस मौके पर बच्चों ने रोमांचक योग क्रियाएं की। जिससे खुश होकर कंपनी ने बच्चों को उपहार भेंट किये। इस मौके पर हवन का आयोजन भी किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर कंपनी एचआर हैड रणजीत सिंह पन्नू, जसवंत कुमार आर्य, सरपंच हरपाल, पूर्व सरपंच सुंदरलाल, धर्मपाल आर्य, सुजान पंच, इन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, शमशेर सिंह, निहाल सिंह, रोहताश आर्य, पंच राजसिंह, तेज सिंह, अजित सिंह, अंगद सिंह आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement