मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

50 करोड़ की दवाइयां व उपकरणों की खरीद को मंजूरी

05:52 AM May 30, 2025 IST
पंचकूला में बृहस्पतिवार को बैठक में मौजूद स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव व अन्य। -ट्रिन्यू

चंडीगढ़, 29 मई (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने 50 करोड़ रुपये से अधिक लागत की दवाइयों व उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी है। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को पंचकूला में हुई हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में इन खरीद के लिए टेंडर जारी करने की स्वीकृति दी गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल व कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में 10 करोड़ 78 लाख रुपये की लागत वाली 19 एफेरेसिस मशीनों की खरीद के लिए टेंडर को मंजूरी दी गई। ये मशीनें डेंगू के मरीजों के इलाज में प्लेटलेट पृथक्करण के लिए आवश्यक हैं। थैलेसीमिया रोगियों के लिए स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए एक और कदम उठाते हुए समिति ने ल्यूको रिडक्शन फिल्टर के लिए 1.9 करोड़ की निविदा को मंजूरी दी। इससे थैलेसीमिया रोगियों के चल रहे उपचार और प्रबंधन के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण फिल्टर की उपलब्धता सुनिश्चित करने में
मदद मिलेगी।

Advertisement

Advertisement