For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जींद के 5 गांव नशामुक्त घोषित, होंगे सम्मानित

06:07 AM Dec 20, 2023 IST
जींद के 5 गांव नशामुक्त घोषित  होंगे सम्मानित
Advertisement

जींद, 19 दिसंबर (हप्र)
जींद के इक्कस, इंटल कलां, ढांडा खेड़ी, दरियावाला और संगतपुरा गांव ड्रग और इस तरह के दूसरे नशे से मुक्त हो गए हैं। 5 गांवों को नशा मुक्त गांव घोषित कर सम्मान दिया जाएगा। हिसार रेंज के एडीजीपी की टीम ने मंगलवार को इन गांवों में ग्रामीणों से बातचीत कर नशे को लेकर धरातल पर आए बदलाव की समीक्षा की। एडीजीपी श्रीकांत जाधव के प्रवक्ता और यूएनओ से सम्मानित सज्जन कुमार ने जींद सदर थाना के अंतर्गत आने वाले इन 5 गांवों का मंगलवार को दौरा किया और नशा मुक्ति टीम द्वारा इन गांव में किए गए कार्यों और धरातल पर आए बदलाव की समीक्षा की। उन्होंने ग्रामीणों से बैठक कर गांव की हालत का जायजा लिया। पांचों गांवों के ग्रामीणों ने कहा कि अब उनके गांव में ड्रग और इस तरह के दूसरे नशे के समान का कोई नशा तस्कर नहीं है और न ही नशा पीड़ित व्यक्ति। गांव के जो लोग नशे के आदी थे, उनका उपचार शुरू हो चुका है।
एडीजीपी के प्रवक्ता ने कहा कि इन गांवों को नशा मुक्ति के लिए सम्मानित करने के लिए भव्य आयोजन किया जाएगा। इसमें इन गांवों के युवा मंडलों, समाजसेवियों को गांव को ड्रग मुक्त करने में महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए हिसार रेंज के एडीजीपी श्रीकांत जाधव द्वारा सम्मानित
किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×