जिम बनाने के लिए दिये 5 से 10 लाख रुपये
कुरुक्षेत्र, 8 जनवरी (हप्र)
सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि कुरुक्षेत्र को देश की सर्वश्रेष्ठ लोकसभा बनाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस लोकसभा में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलों, स्वच्छता के साथ-साथ हर क्षेत्र में एक अच्छी योजना बनाकर कार्य किया जाएगा। इस योजना को सभी अधिकारी मिलकर तैयार करेंगे। अहम पहलू यह है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी कुरुक्षेत्र से है और यह शहर सीएम सिटी के रूप में भी अपनी एक अलग पहचान बनाए। इन तमाम पहलुओं को लेकर हर अधिकारी को पूरे जोश और जज्बे के साथ अपना शहर समझकर काम करना होगा। वे बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में थानेसर विधायक अशोक अरोड़ा, शाहबाद विधायक रामकरण काला ने भी अपने-अपने हल्के के विकास कार्यों से सम्बन्धित दिक्कतों को रखा और अधिकारियों से समाधान करने के लिए कहा है। इस मौके पर उपायुक्त नेहा सिंह, जिला परिषद की अध्यक्षा कंवलजीत कौर, सेवानिवृत आईएएस धर्मवीर सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
सांसद ने कहा कि कुरुक्षेत्र को खेलों का हब बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए सबसे पहले कुरुक्षेत्र के सभी खेल स्टेडियम में बेसिक जिम बनाई जाएगी। इस बेसिक जिम के लिए 5 से 10 लाख रुपए की अनुदान राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों के स्वास्थ्य को जहन में रखते हुए आगंनवाड़ी केन्द्रों और मिड-डे-मील में पौष्टिक आहार ही उपलब्ध करवाया जाए। नगरपरिषद के अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर शहर के आस-पास 3 गौशाला में करीब 3 हजार बेसहारा पशुओं को रखने की व्यवस्था की जाएगी और इन गौशाला में शैड बनाने के लिए अनुदान राशि दी जाएगी।