मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

5 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार : राम कुमार

12:36 PM Jun 14, 2023 IST

बीबीएन (निस) : मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार तकनीकी शिक्षा को अधिक रोज़गारोन्मुखी बनाने के लिए कार्य कर रही है। राम कुमार आज के दून विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र पट्टा महलोग के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेले के शुभारम्भ समारोह को प्रशिक्षुओं को संबोधित कर रहे थे। चौधरी ने कहा कि तकनीकी शिक्षा भविष्य में बेहतर रोज़गार का आधार है। उन्होंने कहा कि बनलगी में जूस बनाने का एक उद्योग स्थापित किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र के 5 हजार युवाओं को रोज़गार के अवसर प्रदान होंगे। इसके अतिरिक्त दून के पहाड़ी क्षेत्र में और अधिक उद्योग स्थापित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है ताकि युवाओं को रोज़गार व स्वरोज़गार उपलब्ध हो सके।

Advertisement

Advertisement
Advertisement