For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आग से 5 हजार एकड़ की पराली का स्टॉक जला, 3 जिलों की फायरब्रिगेड ने 21 घंटे में पाया काबू

05:00 AM Feb 04, 2025 IST
आग से 5 हजार एकड़ की पराली का स्टॉक जला  3 जिलों की फायरब्रिगेड ने 21 घंटे में पाया काबू
पराली में लगी भयंकर आग पर काबू पाते फायर ब्रिगेड के कर्मचारी। -निस
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा, 3 फरवरी (निस)

Advertisement

शाहाबाद लाडवा जीटी रोड पर रविवार बाद दोपहर शुगर मिल के सामने 5 एकड़ में स्टोर पराली की गाठों में आग लग जाने के मामले में शाहाबाद, कुरुक्षेत्र व अम्बाला से पहुंची फायरब्रिगडों ने लगभग 21 घंटे बाद काबू पाया। मालिक रविंद्र के अनुसार अभी भी आग सुलग रही है। ये आग 3-4 दिन तक बुझने वाली नहीं। आग इतनी तेजी से फैलती चली गई कि इस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई जिसके बाद शाहाबाद की फायरब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग फैलती देख कुरुक्षेत्र व अम्बाला की फायरब्रिगेड को सूचित किया गया। ये फायर ब्रिगेड रविवार सायं 5 बजकर 28 मिनट पर मौके पर पहुंची थी और इसके बाद सोमवार लगभग 2 बजे तक आग पर काबू पाने में जुटी रहीं।

स्टॉक के मालिक रविंद्र ने बताया कि उसने शाहाबाद शुगर मिल के सामने करीब 5 एकड़ में पराली का स्टॉक कर रखा था। वह इस पराली की कटाई करके फैक्ट्रियों में बेचता था। अचानक आग लगने से ये तेजी से फैलती गई और पराली के लगे ढेरों सहित सारे सामान को चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद लेबर ने इस पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग फैलती चली गई। लगभग 5 एकड़ में 5 हजार एकड़ की पराली का स्टॉक किया हुआ था जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए है जो पूरी तरह से जल गई। स्टॉक के मालिक रविंद्र ने आरोप लगाया कि यह आग बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लगी है। इसके पर्याप्त सबूत सीसीटीवी फुटेज में मौजूद हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी भूमि के ऊपर से हाईटेंशन तारें गुजर रही हैं और बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिना सूचना दिए इन पर कार्य किया। जब चिंगारी भड़क गई तो वह बिना बताए ही वहां से लौट गए। उन्होंने कहा कि उनके पास आग बुझाने के पूरे यंत्र मौजूद हैं क्योंकि यह सारा कार्य ज्वलनशील है इसलिए पूरा एहतियात रखा जाता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement