मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

लद्दाख नदी में बाढ़ से टैंक पर सवार 5 सैन्यकर्मी शहीद

07:31 AM Jun 30, 2024 IST
Advertisement

लेह, 29 जून (एजेंसी)
लद्दाख के न्योमा-चुशुल क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास श्योक नदी में शुक्रवार देर रात अचानक आई बाढ़ के कारण टी-72 टैंक पर सवार एक जेसीओ समेत पांच सैन्यकर्मी डूब गए।
अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा यहां से 148 किलोमीटर दूर मंदिर मोड़ के पास देर रात करीब एक बजे अभ्यास के दौरान हुआ। लेह में सेना के जनसंपर्क अधिकारी ने एक बयान में कहा, ‘एक सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास के बाद, पूर्वी लद्दाख के सासेर ब्रांगसा के पास श्योक नदी में अचानक जल स्तर बढ़ने के कारण सेना का एक टैंक फंस गया। बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तेज बहाव और अधिक जल स्तर के कारण बचाव अभियान सफल नहीं हो सका और टैंक के चालक दल के सदस्यों की जान चली गई।’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘हम अपने वीर जवानों द्वारा देश के लिए की गई अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। राष्ट्र उनके साथ खड़ा है।’ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सैनिकों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement