मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

16 करोड़ में बनेंगी 5 सड़कें

07:55 AM Jul 13, 2024 IST
बरवाला में शुक्रवार को विधायक जोगीराम सिहाग नारियल फोड़कर सड़कों के कार्य का शुभारंभ करते हुए। -निस
Advertisement

बरवाला, 12 जुलाई (निस)
विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा कि बीते साढ़े 4 साल में हलके में अनेक विकास कार्य हुए हैं और अब भी तेजी से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इन विकास कार्यों से आमजन को काफी फायदा मिला है। विधायक जोगीराम सिहाग ने शुक्रवार को गांव राजली में गांव बाडो पट्टी से राजली व गांव राजली से सुलखनी के बीच बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गांव बाडो पट्टी से गांव राजली के बीच बनने वाली 7.14 कि.मी. लम्बी सड़क के निर्माण में 5 करोड़ 28 लाख रूपए की राशि खर्च की जाएगी। जबकि गांव राजली से गांव सुलखनी के बीच बनने वाली लगभग 5 कि.मी. लम्बी सड़क के निर्माण में 2 करोड़ 46 लाख रूपए की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने इन सड़कों के निर्माण करवाने की मांग रखी थी। इन सड़कों के बनने के बाद आवागमन बेहद सुगम हो जाएगा। विधायक जोगीराम सिहाग ने खेड़ी बरकी गांव में बहबलपुर से खेड़ी बरकी, खेड़ी बरकी से जेवरा तथा बहबलपुर से जेवरा के बीच बनने वाली सड़कों का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर लोक निर्माण भवन एवं शाखा कार्यकारी अभियंता अनिल नरवाल, उपमण्डल अधिकारी रण सिंह ,विनोद कुमार, सरपंच हंसराज नापा, सरपंच रमेश कुमार, सरपंच पवन शास्त्री, जेवरा सरपंच राजबीर, सुलखनी सरपंच विकास ,सरपंच विक्रम सोनी, जुगलान सरपंच दलबीर, राजकुमार जुगलान, राजकुमार पूनिया, डीके नापा, डॉ सतबीर,पृथ्वी बाडो पट्टी, हरदीप फोगाट, प्रदीप घनघस, राजेंद्र सिहाग, सुशील आनंद, प्रदीप मलिक, राजेन्द्र चहल, सतीश बेनीवाल, महेंद्र राजली मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement